16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें : सुदीप गुड़िया

छह पंचायतों के कुल 62 विद्यालय प्रभारी शिक्षकों की गुरु गोष्ठी

कर्रा. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कर्रा प्रखंड की छह पंचायतों के कुल 62 विद्यालय प्रभारी शिक्षकों की गुरु गोष्ठी बुधवार को लुथेरन उच्च विद्यालय गोविंदपुर में की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित रहे. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र आदर्श बनेगा. इसके लिए सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है. विकास की नींव शिक्षा ही है. सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अपने-अपने पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करें. वहीं सभी स्कूलों को शून्य ड्रॉप आउट घोषित करें. जरूरत के अनुसार हर संभव विद्यालय को मदद की जायेगी. इसके लिए वे हमेशा तत्पर हैं. सभी छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति मिले यह सुनिश्चित करें. वहीं स्कूल के विद्यार्थियों को सरकारी लाभ प्रदान करें. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि स्कूल में पेयजल की समस्या हो, शौचालय मरम्मत कराना हो या विद्यालय मरम्मत का कार्य हो उसके लिए आवेदन दें, काम पूरा होगा. इससे पहले छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं विद्यालय की प्रभारी ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से बीईईओ, बीपीओ मनमोहन साहू, बीआरपी सूर्यकांत कुमार, सीआरपी सपना कुमारी, दीपा कुमारी, अंकित कुमार और अन्य उपस्थित थे.

छह पंचायतों के कुल 62 विद्यालय प्रभारी शिक्षकों की गुरु गोष्ठी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel