प्रतिनिधि, खूंटी.
स्वांसी (पांड़) समाज एकता संघ खूंटी जिला इकाई और झारखंड प्रदेश स्तर की मंगलवार को स्थानीय राजस्थान भवन में जिलाध्यक्ष सुखलाल स्वांसी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें समाज के वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे स्वांसी (पांड़) समाज पिछड़ता जा रहा है. इसके पीछे का मुख्य कारण समाज में एकजुटता की कमी है. समाज के लोगों को एकसूत्र में बंधकर रहना होगा. समाज को मजबूती प्रदान करना होगा. वक्ताओं ने कहा की हमें भूखे रहकर भी अपने बच्चों को पढ़ाना होगा. जो भी समाज समाज शिक्षित होता है, उस समाज का, विकास और उत्थान होता है. बैठक में नशाबंदी करने का निर्णय लिया गया. वहीं भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इसे लेकर कार्य समिति का गठन किया गया. बैठक मे आनंद स्वांसी, सहज स्वांसी, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष दुलाल स्वांसी, रूइदास तांति, चक्रधरपुर पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विजय दास, मनोज स्वांसी, रांची जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा स्वांसी, मदन स्वांसी, दीपक स्वांसी, विश्वनाथ स्वांसी, पुष्पेंद्र स्वांसी, शांति देवी, सहदेव स्वांसी, शिबू स्वांसी, अमर स्वांसी, जीतराम स्वांसी, विजय स्वांसी, अभिराम स्वांसी, संजय स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

