प्रतिनिधि, तोरपा. रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर शुक्रवार को तोरपा थाना में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी. बैठक में एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचित करें. कहा कि दूसरी जगहों पर होनेवाली घटना की प्रतिक्रिया तोरपा में व्यक्त नहीं करें. एएसपी ने कहा कि कोई भी त्योहार किसी खास समुदाय का नहीं होता, बल्कि पर्व-त्योहार पूरे समाज के लिए होते हैं. तोरपा की जनता शांतिप्रिय और मिलजुल कर रहनेवाली है. संचालन करते हुए थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि रामनवमी को लेकर तोरपा थाना क्षेत्र में 15 लाइसेंसधारी हैं. ये रिन्यूअल के लिए समय से आवेदन जमा कर दें. किसी भी तरह की सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो ने कहा कि पर्व के दौरान निर्बाध जलापूर्ति की जायेगी. बैठक में रामनवमी महासमिति के सदस्यों जुलूस व खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एम्बुलेंस तथा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की मांग की. रेफरल अस्पताल के प्रतिनिधियों ने बताया कि जुलूस व खेलकूद के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी. बैठक में प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, अमरेंद्र मंडल, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, महासचिव दीपक तिग्गा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, सोफिया सुल्ताना, मुखिया विनिता नाग, जोन टोपनो, शिशिर टोपनो, अनास्तासिया आइंद, बिमला डोड़राय, संतोष जायसवाल, आजाद खान, कैसर खान, अख्तर खान, राजू साहू, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है