खूंटी. स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके तहत बुधवार को बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम खूंटी में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. विधायक राम सूर्या मुंडा और उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ाये. इस अवसर पर विधायक राम सूर्या मुंडा ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. वहीं उन्हें लगन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग के छह-छह टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसमें जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी की छात्राओं ने शानदार बैंड प्रदर्शन किया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भी बेहतरीन बैंड प्रदर्शन किया. इसके अलावा कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों के साथ लोक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी ने किया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीआई आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पाल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील सहित अन्य उपस्थित रहे.
विधायक राम सूर्या मुंडा व उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ
स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग के छह-छह टीमों ने हिस्सा लियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

