7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

जागरूकता अभियान के तहत 500 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

तोरपा. प्रखंड के झटनीटोला गांव में रूफ फाउंडेशन एवं ईशान स्किन केयर हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को स्वच्छ जागरूकता अभियान के तहत 500 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. सेनेटरी पैड का वितरण मिस झारखंड आर्ची पाहवा, मिसेज झारखंड आशिमा कुमार, फर्स्ट रनर अप रिहा मालिनी, थर्ड रनर-अप रंजीता एक्का, मिसेज झारखंड की थर्ड रनर-अप माही एवं रूफ फाउंडेशन की ब्रांड अंबेसडर रिहा मालिनी और खुशबू द्वारा किशोरियों बच्चियों एवं महिलाओं के सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया. रूफ फाउंडेशन की ब्रांड अंबेसडर रिहा मालिनी और खुशबू ने झटनीटोला गांव के बच्चियों एवं महिलाओं को बताया की कैसे अपने आप को स्वच्छ रखें. ईशान स्किन केयर हॉस्पिटल के निदेशक लाल साहेब ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार अलग-अलग बस्तियों में जाकर किये जाते हैं, जिससे बच्चियां और महिलाओं में सेनेटरी पैड को लेकर जागरूकता लायी जा सके. उन्होंने बताया कि महिलाएं माहवारी के समय जो गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, उससे कई प्रकार के रोग होने का खतरा होता है. हमारा यही प्रयास है कि ऐसे रोगों से उनका बचाव हो सके और वह स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके. रूफ फाउंडेशन के सचिव प्रवीण सिन्हा ने कहा कि सेनेटरी पैड आज के समय में महंगे होने के कारण दलित बस्तियों की आम बच्चियां या महिलाएं इसे इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं, जिस कारण ही संस्था द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चला कर उनके बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है, ताकि वह इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें और खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें. हमारा टारगेट है कि हर गांव को शत प्रतिशत सेनेटरी पैड यूजर वाला गांव बनाया जा सके. इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को लाल साहब द्वारा पुरस्कृत किया गया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीती सिंह, राजीव कमल, अविनाश चौहान आदि ने योगदान दिया.

माहवारी के समय साफ सफाई का रखें ख्याल : मिस झारखंडB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel