प्रतिनिधि, खूंटी.
तोरपा के कामडा स्थित संत जोसेफ क्लासंस स्कूल में मंगलवार को गूंज संस्था और संभव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, पुनः उपयोग को बढ़ावा देने तथा विद्यालय और समुदाय के बीच सहभागिता को मजबूत करने को लेकर जानकारी दी गयी. कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों को रिसायकल्ड कपड़े से बने स्कूल किट, बैग और नोटबुक का वितरण किया गया. वहीं विद्यालय परिसर में हाल ही में अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से किचन गार्डेन भी विकसित किया गया है. इस माध्यम से ग्रामीण परिवेश से आनेवाले बच्चों को विद्यालय में ही स्वच्छ, ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. संभव ट्रस्ट से संचालित आगाज ए बातचीत कार्यक्रम के यूथ चैंपियंस सोनी कुमारी, निरसो कुमारी, उरसेला, दीपक और अर्चना कोनगाड़ी ने किया. इस दौरान कक्षा पांच के बच्चों के लिए पर्यावरण, इंटरफेथ और शांति निर्माण विषय पर रंगारंग ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में स्कूल की ओर से करुणा, ट्रस्ट से मोनिका आर्या, अनिल कुमार व प्रिया कुमारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

