खूंटी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार और सेवा वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुरहू और अड़की के गांवों में ग्रामीणों के बीच कपड़े का वितरण किया गया. इसे लेकर डालसा और सेवा वेलफेयर सोसाइटी की एक टीम सुबह गांवों में पहुंची. जिन बुजुर्ग और बच्चों के तन पर कपड़े नहीं थे, उन्हें कपड़ा प्रदान किया गया. टीम ने केवड़ा, मदहातू, बूढ़ीकाय आदि गांवों में कपड़ा का वितरण किया गया. टीम में सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा, मदहातू के लादु मुंडा, बिरबांकी के पूर्व मुखिया जावरा पाहन, हरसिंह मुंडा, बूढ़ीकाय के सागर मुंडा शामिल थे. अभियान के लिए खूंटी व्यवहार न्यायालय परिवार, डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार व अधिवक्ता अमित कुमार के परिवार ने वस्त्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

