23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजसू पार्टी की बैठक में 22 के कार्यक्रम पर चर्चा

22 जून को हरिवंश टाना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित बलिदान दिवस को सफल बनाने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें 22 जून को हरिवंश टाना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित बलिदान दिवस को सफल बनाने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी डॉ देवशरण भगत ने कहा कि बलिदान दिवस आजसू पार्टी के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. इसी दिन झारखंड के छात्र और युवा झारखंड में समझौता विहीन संघर्ष करने और अलग राज्य के आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया था. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 260 प्रखंडों के सभी अनुषंगी इकाई के पदधारी कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम में वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों पर मंथन भी किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम तमाम झारखंड आंदोलनकारी के लिए समर्पित है. बैठक में केंद्रीय सह प्रवक्ता सह रांची नगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, खूंटी जिला संगठन प्रभारी रमेश भगत, रांची जिला सचिव मुकेश नायक, वरीय उपाध्यक्ष रांची प्रदीप जायसवाल, सुधा मुंडू, दिनेश महतो ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयकांत कुमार कश्यप, पंकज जायसवाल, सनिका होरो, जितेश, पावन, सूरज महतो, बिहारी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel