तोरपा. नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की भक्ति में लोग डूब गये हैं. रविवार को बेलवरण पूजा की गयी. इसके साथ ही देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति सहित कई पंडालों के पट खोल दिये गये. पंडालों के पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडालों में सजावट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की मनमोहक सज्जा और मधुर भजनों की धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी श्रद्धा भाव से मां के दर्शन करने पहुंचे रहे हैं. भक्तों ने भगवान के दर्शन कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा तोरपा द्वारा इस वर्ष बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा बद्रीनाथ धाम का प्रारूप बनाया गया है. नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया पंडाल भी लोगों को आकर्षित कर रहा है.
फोटो – 01- सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया नेपाल के बौद्ध मंदिर का प्रारूप
02- देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया बद्रीनाथ धाम का प्रारूप
03- नवयुवक दुर्गा पूजा समिति तपकारा द्वारा बनाया गया पंडाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

