23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टूरिज्म सर्किट से जुड़कर जिले के पर्यटन स्थल का होगा विकास

जिले में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट को विकसित करने के उद्देश्य से रविवार को पर्यटन, कला-संस्कृति और खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू खूंटी जिले के पर्यटन स्थल का दौरा कर विकास की संभावनाओं को देखा.

पर्यटन मंत्री और विधायक ने तमाड़, अड़की और खूंटी के पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी/तोरपा

जिले में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट को विकसित करने के उद्देश्य से रविवार को पर्यटन, कला-संस्कृति और खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू खूंटी जिले के पर्यटन स्थल का दौरा कर विकास की संभावनाओं को देखा. उन्होंने जिले में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू, शहीद स्थल डोंबारीबुरू, चलकद, बीरबांकी, डोल्डा सहित तोरपा के पेरवां घाघ व पंडिपुरिंग जलप्रपात क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने शहीद स्थल डोंबारीबुरू स्थित स्तूप को भी देखा. इसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ा पहुंच बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना.

पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग जलप्रपात को देखा :

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू अपने दौरा के क्रम में तोरपा प्रखंड के पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे. प्राकृतिक सुंदरता देख प्रभावित हुए. पर्यटन विभाग के अधिकारियों से इसे विकसित किये जाने के लिए किये जाने वाले काम की जानकारी ली. अधिकारियों ने मंत्री को पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. मंत्री ने पर्यटन मित्रों से भी बात की. विकास की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने स्थानीय विधायक सुदीप गुड़िया से भी पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग के विकास की संभावनाओं को लेकर चर्चा की. जिले के दौरा के दौरान तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक राम सूर्या मुंडा, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, पर्यटन निदेशक अंजली यादव, उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है खूंटी जिला

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि खूंटी जिला झारखंड के खूबसूरत जगहों में से एक है. इस धरती में वीर बिरसा मुंडा जैसे महान क्रांतिकारी का जन्म हुआ. इस जगह को पर्यटन कॉरिडोर के रूप में विकसित करना सरकार का लक्ष्य है. तमाड़ के दिवड़ी मंदिर से ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की शुरुआत होगी. इससे डोम्बारी बुरू, उलिहातू और चलकद को जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से पहले उलिहातू और डोंबारी बुरू की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने उलिहातू जैसा ही डोंबारी बुरू में राजकीय त्योहार मनाने का आश्वासन दिया. पेरवां घाघ में उन्होंने कहा कि पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग को इको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत योजना बनायी जा रही है. इसे विकसित करने के लिए कौन-कौन से काम होंगे इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की जायेगी. यहां पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण जल्द होगा.

दिउड़ी मंदिर से अड़की तक विकसित होगा पर्यटन सर्किट

तमाड़.

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने के उद्देश्य से रविवार को तमाड़ क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री सबसे पहले दिवड़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विकास की संभावनाओं का आकलन किया. इस दौरान तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा से भी मंदिर क्षेत्र व पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अड़की के विभिन्न स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया. मंत्री अड़की के चलकद गये. निरीक्षण के दौरान मंत्री और विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखी. मंत्री ने समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दी जायेगी.

पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

पर्यटन सर्किट के निर्माण से न केवल क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को पहचान मिलेगी बल्कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. सरकार इस क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़कों का निर्माण, पर्यटक आवास, गाइड सेवाएं और अन्य सुविधाओं का विस्तार करेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो, ऋषिकेश महतो, मलिन महतो, विनीत सिंह, आकाश खंडित, मुन्ना महतो, काजल नायक, प्रदीप मुंडा, बासु सेठ, सूरत दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel