खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के पुत्तू में करकरी नदी से शनिवार को एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान गितिलबेड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय सुकू मुंडा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह 11 सितंबर को अपने बैलों को चराने के लिए नदी पार कर रहा था. इसी क्रम में वह नदी में बह गया था. नदी के पास नहाने गयी कुछ महिलाओं ने उन्हें बहते हुये देखा था. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वह बह कर दूर जा चुका था. जिसके बाद शनिवार को उसका शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

