तोरपा के केड़ाओड़ा गांव निवासी नामजन तोपनो का हुआ पुरोहिताभिषेक
आरसी चर्च में तोरपा पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का समापन
प्रतिनिधि, तोरपा
आरसी चर्च तोरपा में रविवार को पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम में उपयाजक नामजन तोपनो का पुरोहिताभिषेक किया गया. मुख्य अनुष्ठाता बिशप विनय कंडुलना ने पुरोहिताभिषेक की धर्मविधि संपन्न कराया. उनकी अगुवायी में विशेष मिस्सा अनुष्ठान संपन्न किया गया. उन्होंने कहा कि पुरोहित का जीवन मानव कल्याण के लिए होता है. पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित होता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें एक बेहतर जीवन दिया है. हम सभी को प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरोहित ईश्वर के दूत होते हैं. उन्होने कहा कि अपने परिवार को पवित्र बनायें ताकि यीशु का वास हो सके. बिशप ने पुरोहित से सच्चाई की राह पर चलकर समाज और कलीसिया के विकास में भागीदार बनने की बात कही. पुरोहिताभिषेक मिस्सा पूजा गीत का संचालन फादर गब्रिएल सुरीन व फादर रवि पौल एक्का की अगुवायी में अपोस्तोलिक स्कूल तोरपा के विद्यार्थियों की ओर से किया गया. इस अवसर पर खूंटी धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर विशु बेंजामिन आईंद, तोरपा के पल्ली पुरोहित सह डीन फादर हीरालाल हुन्नीपूर्ति, सहायक पल्ली पुरोहित फादर जोन तोपनो, फादर अनूप गुड़िया सहित कैथोलिक सभा, महिला संघ और युवा संघ ने वोलेंटियर और विश्वासी उपस्थित थे.संत अलबर्ट कॉलेज से पूरी की ईशशास्त्र की पढ़ाई :
नामजन तोपनो तोरपा प्रखंड के केड़ाओड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा आरसी ब्वॉय प्राथमिक विद्यालय तोरपा में हुई. इसके बाद उन्होंने लिवन्स वोकेशन सेंटर तोरपा में रहकर मैट्रिक व आइए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह बनारस, गोपालपुर (ओडिशा), नीलडुंगरी (जमशेदपुर) आदि जगहों पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई की. ईशशास्त्र की पढ़ाई संत अलबर्ट कॉलेज रांची से पूरी की. इसके बाद रेजेंसी के लिए संत मिखाइल पल्ली बंदगांव गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है