19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में पहुंचीं डीसी ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रनिया प्रखंड की डाहु पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त आर रॉनिटा ने निरीक्षण किया.

खूंटी. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रनिया प्रखंड की डाहु पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त आर रॉनिटा ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं की उपलब्धता, लाभुकों की समस्याओं के समाधान और शिविर की समग्र व्यवस्था को देखा. आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. शिविर में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने आपूर्ति विभाग के अंतर्गत धोती, साड़ी व लुंगी, बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बीज, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, दिव्यांगजन हेतु ट्रायसाइकिल, पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित इस तरह के शिविर लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं. शिविर के बाद उपायुक्त आर रॉनिटा ने रनिया प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय और प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालयों की कार्यप्रणाली, जनसेवा की गुणवत्ता और उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की. कहा कि प्रशासनिक सेवा प्रणाली को मजबूत और सरल बनायें. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन कार्य और पूर्ण हुए कार्यों का जायजा लिया. अस्पताल भवन, सामुदायिक शौचालय, स्टेडियम, बस और टेंपो स्टैंड, सब्जी मंडी, यात्री शेड आदि का अवलोकन किया. उन्होंने कई योजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता, कार्य प्रगति की समीक्षा की और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस क्रम में उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. इसके अलावा अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया. मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रनिया के डाहु में लगा शिविर

डीसी ने दी दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकिल, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित कियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel