तमाड़. प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिऊड़ी मंदिर में धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर में वाहन पूजा कराने के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे. दर्जनों चार पहिया और सैकड़ों दो पहिया वाहनों की पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन कर अपने वाहनों पर नारियल फोड़ा और मिष्ठान्न वितरित किये. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करवायी. माना जाता है कि सोलहभुजी माता की पूजा से वाहन दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसी आस्था के साथ आसपास के गांवों सहित दूरदराज क्षेत्रों से भी लोग दिऊड़ी मंदिर पहुंचे. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

