खूंटी. कांग्रेस पार्टी मीडिया प्रवक्ता, पैनलिस्ट्स, को-ऑर्डिनेटर की तलाश करेगी, इसके लिए पार्टी ने नेशनल मीडिया टैलेंट हंट के नाम से अभियान शुरू किया है. अभियान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भरे जायेंगे. आवेदन के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अथवा सांसद की अनुशंसा अनिवार्य है. यह जानकारी गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा के समन्वयक शशि भूषण राय और सहायक समन्वयक दयामनी बारला ने सांसद के आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कांग्रेस विचारधारा वाले लोग अथवा पत्रकार आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि पांच दिसंबर है. उन्होंने बताया कि पहले कोई भी नेता या मंत्री किसी को भी पार्टी का प्रवक्ता मनोनीत कर देते थे. अब प्रवक्ता की नियुक्ति चयन प्रक्रिया से होगी. उन्होंने बताया कि मीडिया टैलेंट हंट का उद्देश्य कांग्रेस के लिए प्रभावशाली मीडिया-प्रवक्ता तैयार करना है. मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, सुनीता गोप, पीटर मुंडू, गुलाम गौस सहि अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

