खूंटी. अड़की में जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित करियर कोच संस्थान में गुरुवार को कंप्यूटर कोर्स की दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर शशि रंजन ने परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया. वहीं निरीक्षक केवी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन रोशन टोप्पो, शिक्षिका प्रेमी प्रतिमा तोपनो, संस्थान के निदेशक अमित कुमार दास उपस्थित रहे. निदेशक अमित कुमार दास ने बताया कि संस्थान की ओर से अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को कोर्स में 50 प्रतिशत तक शुल्क में छूट दी जायेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में भी शिक्षित होने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

