34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों से ली डॉक्टरों की जानकारी, गंदे बेडशीट पर जतायी नाराजगी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंगलवार की देर रात अचानक खूंटी पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देर रात औचक निरीक्षण करने खूंटी सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

प्रतिनिधि, खूंटी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंगलवार की देर रात अचानक खूंटी पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल के वार्ड में पहुंचे. उन्होंने मरीजों से मुलाकात की. मरीजों को मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी मांगी. वहीं, मरीजों से पूछा कि अस्पताल आते हैं या नहीं. किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हो रही है. मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली. चिकित्सकों के संबंध में पूछने पर बताया कि तीन डॉक्टर मौजूद हैं. इसमें दो ऑपरेशन में थे. वहीं, एक चिकित्सक इमरजेंसी में उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की साफ-सफाई, पानी, शौचालय को देखा. उन्होंने संतोष व्यक्त किया. वहीं, बेडशीट के गंदे होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने साफ बेडशीट का प्रयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी जरूरत है उसकी जानकारी सीधे उन्हें दें. वह सभी सुविधाएं मुहैया करायेंगे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाटर प्यूरीफायर से खुद पानी पीकर देखा. मंत्री ने पानी को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने दवा के स्टोरेज की भी जांच की. दवाओं की उपलब्धता और उसकी एक्सपायरी की जांच की. एंटी रैबीज और एंटी वेनम दवा के संबंध में जानकारी ली. सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में 28 चिकित्सक हैं. वहीं, प्रखंडों में अलग से डॉक्टर मौजूद हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा. इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. खूंटी में सिकल सेल एनीमिया के मरीज आते हैं. वहीं, राज्य में मलेरिया फैल रहा है. किसी प्रकार की जरूरत होने पर उन्हें अवगत करायें. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल खूंटी की व्यवस्था से संतुष्ट हैं. सभी दवा उपलब्ध है. इलाज ठीक से हो रहा है.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत :

स्वास्थ्य मंत्री के खूंटी पहुंचने की सूचना पर जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारियों ने भगत सिंह चौक पर स्वागत किया. मौके पर सुशील संगा, संयूम अंसारी, नरेश तिर्की, किशन प्रसाद, आलोक रितेश, कलीम अंसारी, जमील अख्तर, अजय बारला, डेविट हमसोय, निशिकांत नाग सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel