कर्रा. कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख कर्रा सावित्री देवी, बैंक ऑफ इंडिया और ग्रामीण बैंक के मैनेजर उपस्थित थे. उन्होंने संगठन के द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की. उन्हें आगे बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहन दिया. कहा कि बैंक से संबंधित जो भी सहयोग होगा वह करने के लिए तैयार हैं, दीदियां आगे आयें और बैंक की जो भी योजना है, उसका लाभ लें. उन्होने बीमा, केसीसी, मुद्रा लोन, सीसी लोन इत्यादि के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में लेखपाल के द्वारा आय व्यय की जानकारी दी गयी. वहीं संगठन तथा जेएसएलपीएस के सहयोग से गांव में संचालित योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. इसके अलावा आगामी वित्तीय वर्ष के योजनाओं की भी जानकारी दी. आम सभा में जेएसएलपीएस से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, आईपीआरपी सहित विभिन्न ग्राम व समूह दीदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

