खूंटी. खूंटी में सोमवार को मौसम बदला हुआ रहा. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही. जिसके कारण कनकनी का एहसास होता रहा. दिन में एक बार भी सूरज के दर्शन नहीं हुये. जिसके कारण पूरे दिन अधिक ठंड लगता रहा. ठंड के कारण कामकाज भी प्रभावित हुआ. ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे. सिर्फ जरूरी कामों से ही लोग बाहर निकले. एक अनुमान के अनुसार सोमवार को खूंटी में अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहा. मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को सुबह कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. वहीं मंगलवार को भी आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. वहीं बुधवार को भी सुबह कोहरा छाये रहने की आशंका है. वहीं दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

