12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्घ देने के लिए छठ घाट तैयार

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र के घाट तैयार किये जा रहे हैं.

प्रतिनिधि, तोरपा.

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र के घाट तैयार किये जा रहे हैं. श्रद्धालु छाता नदी स्थित छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे हैं. छठ व्रत करनेवालों के परिवार ने नदी में अपना-अपना घाट बनाया है. छठ घाट तथा वहां तक जाने के रास्ते में फ्रेंड्स क्लब आकर्षक विद्युत लाइट लगा रहा है. घाट पर भी विद्युत व्यवस्था की जा रही है. छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामूहिक आरती होगी. सुबह का अर्घ देने के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. शनिवार को नहाय-खाय के साथ कद्दू भात का भोग लगाया जायेगा.

सुदामा देवी 45 वर्षों से कर रही हैं छठ :

तोरपा की सुदामा देवी विगत 45 वर्षों से लगातार छठ कर रही हैं. 1980 में उन्होंने छठ व्रत शुरू किया था. तब उन्होंने अपनी सास से व्रत लिया था. उनके पति लक्ष्मण शर्मा बिहार से तोरपा आये थे. वो बताते हैं कि पहले तोरपा हाता स्थित तालाब में छठ पूजा होती थी. वहीं भगवान सूर्य को अर्घ दिया जाता था. बाद में संख्या बढ़ने पर छाता नदी में अर्घ दिया जाने लगा.

पहली बार छठ करने वाले उत्साहित :

पहली बार छठ करनेवाले छठ व्रती काफी उत्साहित हैं. तोरपा हिल चौक की ज्योति देवी व पुष्पा देवी पहली बार छठ कर रही हैं. ज्योति देवी बताती है कि दूसरे व्रती को छठ का सूप देते थे, इस बार स्वयं छठ कर रही हैं. पुष्पा देवी भी छठ को लेकर काफी रोमांचित हैं.

आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिनी अनुष्ठान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel