खूंटी. खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची स्थित चेंबर सभागार में पूर्व केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु के साथ मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2017 में तत्कालीन खूंटी के सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा के नेतृत्व में दिल्ली स्थित संसद भवन में उन्हें खूंटी जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए हजारों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक मांग-पत्र सौंपा था. तब उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को हर हाल में भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती में रेल लाइन जोड़ने का निर्देश दिया था. वहीं वर्ष 2017-18 के रेलवे बजट में 383 करोड़ रुपय की स्वीकृति प्रदाना की थी. वर्षों बीत जाने के बाद भी यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने पूर्व मंत्री सुरेश प्रभु को वर्तमान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में वार्ता कर खूंटी की जनता की मांग को पूरी करने का आग्रह किया. श्री प्रभु ने चेंबर के सदस्यों को फरवरी 2026 में खूंटी आने और परियोजना के संबंध में रेलवे मंत्री के पास बात रखने का आश्वासन दिया. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियंक भगत, सचिव मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, पूर्व अध्यक्ष विनोद जायसवाल आदि उपस्थित थे.
खूंटी जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग रखीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

