खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सीएफसी और वीर बिरसा क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया. जिसमें सीएफसी की टीम सात विकेट से मैच जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर बिरसा की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक आयुष कुमार ने 15 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से अभिनीत कुमार पांडेय और प्रशांत कुमार मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिये, देव कुमार ने दो विकेट और तरुण कुमार सिंह ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी की टीम 13 ओवर पांच बॉल में तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक तरुण कुमार सिंह ने 34 और आदित्य पासवान ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में वीबीसीए की ओर से करण कुमार, अंकुश कुमार और स्वयंकृत ने एक-एक विकेट लिया. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत कुमार मिश्रा को मिला. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया.
अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

