खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संचालित संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को रनिया प्रखंड के खटखुरा और सोदे में पंचायत कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया और पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पंचायत में सभी सम्मानित जनों को कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांत को घर-घर जा कर पहुंचायें. कांग्रेस द्वारा जन कल्याण में किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें. वहीं पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करें. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, रामसिंह राम, नुआ खां, प्रनित तोपनो, तुरतन तोपनो, अजित मड़की, रामधन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

