इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए बिरसा कॉलेज में करियर काउंसलिंग
प्रतिनिधि, खूंटीबिरसा कॉलेज खूंटी में मंगलवार को इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग हुई. प्राचार्या जेरमेन कुल्लू किड़ो ने कहा कि विद्यार्थियों को पहले लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए सही मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की जरूरत है. सिर्फ नौकरी नहीं इसके अलावा भी बहुत से करियर के विकल्प हैं. उसकी जानकारी लेकर करियर बना सकते हैं. कॉलेज की बर्रसर मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम माई तियु ने कहा कि परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए थोड़ा परेशानी रहती है, लेकिन परीक्षा को लेकर तनाव में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. बीच-बीच में पढ़ाई करते समय थोड़ा विराम लेते रहना चाहिए. उन्होंने तनाव से बाहर निकलने के उपाय भी सुझाये. राज कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई भी काम मन लगाकर करें और लक्ष्य पर फोकस करें. नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कोरनेलियुस मिंज ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए गरीबी बाधक नहीं बनती है. दृढ़ इच्छा शक्ति और समर्पण और आत्मानुशासन से मंजिल को पाया जा सकता है. करियर एक्सपर्ट डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी पसंद का विषय चयन करना चाहिए. देखा-देखी में विषय का चुनाव कभी नहीं करना चाहिए. डॉ सुधांशु शर्मा ने कहा कि मुख्य विषय पर फोकस करना चाहिए. इससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलती है. डॉ अस्मृता महतो ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पर भी ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है