खूंटी. जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को शहर के कर्रा रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसके लिए मंगलवार की सुबह ही भारी-भरकम सुरक्षाकर्मी और नगर पंचायत के कर्मियों के साथ नगर पंचायत प्रशासन, कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल कार्यालय के कर्मी, एमवीआइ सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये. उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया. वहीं घर और दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान बुलडोजर से कई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. वहीं विभिन्न प्रकार के बोर्ड और सूचना पट्टा को जब्त किया गया. सड़क किनारे स्थित गड्ढों को जेसीबी से भरा गया. अभियान को लेकर लोग भी सचेत दिखे. कई दुकानदारों ने स्वयं ही दुकान के बाहर रखे सामानों को अंदर कर लिया. उन्हें अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सड़क में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

