खूंटी. सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र के तत्वावधान में और सायको थाना के सहयोग से गुरुवार को सायको थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने सबसे पहले रक्तदान किया. इसके बाद अन्य कर्मियों ने भी रक्तदान किया. डॉ आनंद किशोर उरांव ने बताया कि आगामी 28 नवंबर तक यह रक्तदान शिविर विभिन्न थाना और सामाजिक संगठनों के द्वारा लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ होता है. एक स्वस्थ इंसान को हर पांच महीने में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए. आपका एक यूनिट रक्तदान से थैलेसीमिया और अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों को नया जीवनदान मिल सकता है. शिविर में कुल दस यूनिट रक्तदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

