खूंटी.
सदर अस्पताल खूंटी स्थित रक्त अधिकोष केंद्र के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले बुधवार को अड़की प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन डालसा सचिव खूंटी राजश्री अपर्णा कुजूर ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व के तहत लोगों को नयी जिंदगी प्रदान करने के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए. शिविर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार और बीडीओ गणेश महतो ने भी संबोधित किया. शिविर में कुल छह यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष पुराण, समन्वयक विकेश्वर महतो, उदय कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

