खूंटी. ब्लड बैंक खूंटी के सहयोग से खूंटी क्लब द्वारा रविवार को क्लब परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी क्लब के सचिव गणपत कुमार भगत ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में रक्त की कमी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्रित कर रही है. उसी क्रम में खूंटी क्लब अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में आकर रक्तदान करने की अपील की है. शिविर सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

