तेरपा. भारतीय जनता पार्टी तोरपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तोरपा प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. उन्होंने मांगों से संबंधित और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा को सौंपा. भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुरेेद्र मांझी ने कहा कि आदिवासी नेता सूर्या हादसा की फर्जी एनकाउंटर में हत्या और आदिवासी रैयती जमीन छीनने की साजिश के विरोध में भाजपा द्वारा पूरे राज्य में प्रदर्शन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, जिला उपाध्यक्ष भागीरथ राय, जिला युवा मोर्चा महामंत्री दीपक तिग्गा, रूपेश गुप्ता, सुबोध कुमार, कैलाश काशी, जगदीश मांझी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

