खूंटी. राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हॉकी में बिरसा कॉलेज और डे बोर्डिंग के बीच मैच खेला गया. मैच में बिरसा कॉलेज की टीम दो-एक गोल से विजयी हुई. इससे पहले खेल की शुरुआत में प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और मैच का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा सुरीन, तारीफ लुगुन, पूनम एम तियू, अभिषेक कुमार, डॉ. अस्मृता कुमारी, राज कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

