खूंटी. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को जिले के सभी छह प्रखंडों के पंचायतों में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों के लिए गृह प्रवेश का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर और नारियल फोड़कर अपने नये पक्के घरों में गृह प्रवेश किया. लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे घरों में कठिन परिस्थितियों में रह रहे थे, लेकिन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अब उनके पक्के घर का सपना साकार हुआ है. कार्यक्रम में संबंधित जनप्रतिनिधि, बीडीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

