कर्रा. कर्रा प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर बीडीओ स्मिता नगेशिया ने समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड के सभी 15 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक उपस्थित हुये. इस अवसर पर शिक्षकों ने बताया कि छात्रों का टेस्ट परीक्षा ली गयी है. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि कमजोर छात्रों का विषयवार अलग-अलग से ग्रुप बना कर पढ़ायें. परीक्षा देनेवाले सभी छात्रों का साप्ताहिक टेस्ट लें. ये कक्षा विद्यालय के समय अवधि में ही लें. आवश्यकता अनुसार अलग से भी कक्षा ली जायेगी. बीडीओ ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. बीपीओ मनमोहन साहु ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-24 से 2024-25 में 10.5 प्रतिशत छात्रों का 60 प्रतिशत से अधिक अंक आया था. यह शिक्षकों के द्वारा अलग से तैयारी करने के कारण हुआ था. पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर रोहित ने कहा कि शिक्षकों का बहुत अच्छा प्रयास रहा है और अच्छा करने की आवश्यकता है. बैठक में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरदा, संत अन्ना जीटी दादेल, उच्च विद्यालय कच्चाबारी और ज्योति कन्या उच्च विद्यालय कर्रा के शिक्षक अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

