खूंटी. खूंटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने जिस विधिज्ञ परिषद भवन का शिलान्यास किया, उसका निर्माण लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से किया जायेगा. जिसमें जी प्लस थ्री भवन का निर्माण होगा. भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी. शिलान्यास कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रूपेंद्र नाथ शहदेव ने बार भवन के लिए आभार प्रकट किया. बार भवन के निर्माण से अधिवक्ताओं को काम करने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम में सांसद कालीचरण मुंडा, खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, महाधिवक्ता राजीव रंजन सहित न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. शहर में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए बड़ी संख्या में टैफिक पुलिस भी लगाये गये थे. वहीं जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के काफी इंतजाम थे.
बड़ी संख्या में पहुंचे थे अधिवक्ता
शिलान्यास कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले से बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान का संबोधन सुना. इस अवसर पर काफी संख्या में आम लोग भी पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

