खूंटीः विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय खूंटी से रैली निकाली गयी. जिले के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए भगत सिंह चौक में जाकर समाप्त हुई. वहीं एमसीएच भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जिला कार्यालय के साथ सभी सीएचसी, पीएचसी एवं आम सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सेमिनार चित्रकारी, क्विज, रैली और प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. जिससे लोगों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि युवाओं में आत्महत्या को रोकने के लिए युवाओं के साथ बातचीत के द्वारा उनके अवसाद को जानने और उसे दूर करने की कोशिश करने की आवश्यकता है. डॉ दिनेश ने कहा कि आज युवाओं में आत्महत्या करने की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जो अत्यंत ही चिंता का विषय है. छोटी-छोटी बातों पर हतोत्साहित होकर आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है. जिसकी रोकथाम जरूरी है. कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, अजय शर्मा, मनोरमा कुमारी, मनीर अहमद, जिला आरसीएच पदाधिकारी विजय किशोर रजक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डीपीएम काननबाला तिर्की, डीएएम विकास कुमार सिंह, डॉ रजनी आनन्द उरांव, डॉ शोभा किस्पोटा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
एमसीएच भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

