खूंटी. खूंटी के ओल्ड एज होम में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार आर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने वृद्धाश्रम सहयोग विलेज, पिपरा टोली खूंटी में रह रहे 33 महिला और पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान किया. वहीं उनके बीच कंबल, गरम मोजा, शॉल, चप्पल, टोपी सहित अन्य गर्म कपड़े प्रदान किया. उनके बीच मिठाई और फल का भी वितरण किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, प्रतिभा कुजूर, डीएस डॉ आनंद किशोर उरांव, जसविंदर सिंह, सुरेश कुमार, नेली कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

