रनिया.
थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की रात की है. आंधी-तूफान और बारिश के समय नाबालिग अपने बुजुर्ग दादी के साथ अपने घर में थी. इसी दौरान 40 वर्षीय रितेश सोनल टोप्पो ने घर में घुसकर पहले पीड़िता की दादी को पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के पर तोरपा प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और खूंटी महिला थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. इस संबंध में रनिया थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी रितेश सोनल टोप्पो मूल रूप से कुम्हार टोली पुरुलिया रोड रांची निवासी है. वह पीड़िता के गांव में रहकर मजदूरी का काम करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है