झामुमो खूंटी जिला समिति की बैठक में सरना धर्म कोड पर चर्चा
प्रतिनिधि, तोरपाझामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार खूंटी जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को तोरपा प्रखंड के तपकारा में विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के जिला समिति के विस्तार व सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे. केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड को लागू करना होगा. जनगणना में सरना कोड का कॉलम रहना चाहिए. खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड लागू करना होगा. सरना कोड की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को सभी को मिलकर सफल बनाना है. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को आहूत धरना-प्रदर्शन को हमें सफल बनाना है. उन्होंने आह्वान किया कि धरना-प्रदर्शन में अधिक-अधिक संख्या में लोग शामिल हों. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार हमें काम करना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायत से लोग कार्यक्रम में पहुंचे. सचिव सुशील पाहन ने कहा कि केंद्र के खिलाफ और हमें मजबूती के साथ लड़ना है और अपनी लड़ाई में जीत हासिल करनी है.बैठक में तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, रनिया प्रखंड अध्यक्ष गैबीरियल तोपनो, मुरहु प्रखंड अध्यक्ष सलन ओड़ेया,खूंटी विधायक के प्रतिनिधि डिक्शन पूर्ति, केंद्रीय समिति सदस्य मक़सूद अंसारी,अमृत हेमरोम, सुशांति कोनगाडी, भोला नाथ लाल, विरेंद्र कंडुलना, सनिका बोदरा, गुलशन सिंह मुंडा, विरेंद्र सिंह, शिशिर तोपनो, प्रकाश नाग मुंडा,विमल पाहन, कमलेश महतो, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, नामजन होरो, गैबीरियल तोपनो, शंकर मुंडा, बुधराम कंडुलना, देवनाथ माघईया, सानिका बोदरा, हुसरु बारला, जोलेन बारला, संदीप लाल डेविड तोपनो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है