30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

रनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ घटी गैंग रेप की घटना का त्वरित उदभेदन कर इसमें शामिल सभी आरोपियों को 12 घंटे के अंदर निरुद्ध करने में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को एसपी अमन कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तोरपा. रनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ घटी गैंग रेप की घटना का त्वरित उदभेदन कर इसमें शामिल सभी आरोपियों को 12 घंटे के अंदर निरुद्ध करने में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को एसपी अमन कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिया. एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा सहित तोरपा व रनिया के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति दिया गया . यह प्रशस्ति पत्र मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया. प्रशस्ति पत्र पाने वालों में तोरपा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंकू, टीनू कुमार शामिल हैं. इसके अलावा महिला सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी व फूलमनी टोप्पो को भी एसपी द्वारा रीवार्ड दिया गया है.

क्या है मामला :

मालूम हो कि रनिया थाना क्षेत्र में 21 फरवरी की रात को पांच नाबालिग लड़कियों के साथ घटना घटी थी.. तीन नाबालिग लड़कियों के साथ गेंग रेप किया गया था. घटना को अंजाम देने वाले भी नाबालिग थे. घटना की सूचना रनिया पुलिस को मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी लड़कों को निरुद्ध कर ससमय कानूनी कार्रवाई की गयी. इसी मामले के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

विधानसभा में भी उठा था मामला :

गैंग रेप की इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था. यह मामला विधानसभा में भी उठा था. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने यह मामला विधानसभा में उठाया था. घटना को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भी संज्ञान में लिया था. राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने गांव का दौरा कर पीड़ित लड़कियों से मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel