खूंटी. जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रखंड के पंचायत और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड में शिविर लगाया गया. इसके तहत खूंटी की तिरला और बारूडीहा, कर्रा की हाकाजांग और सुनगी, मुरहू की बिंदा, केवड़ा और कुदा, अड़की की हुंठ और बाड़ीनिजकेल, तोरपा की कमड़ा और जरिया, रनिया की सोदे पंचायत में शिविर लगाया गया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात में चौधरी तालाब के पास, वार्ड आठ में कर्रा रोड अटल मोहल्ला क्लीनिक और वार्ड नौ में पानी टंकी- महादेव मंडा के पास शिविर लगा. शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य सेवाओं को लेकर आवेदन आये. कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया. शिविर का जिला से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिलेवासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है.
शिविर में लाभुकों के बीच योजना का लाभ का वितरण
खूंटी. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को बारूडीह और मुरहू की बिंदा पंचायत में आयोजित शिविर में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद शामिल हुए. शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के द्वार-द्वार जाकर योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करना है. जिससे किसी भी जरूरतमंद को सरकारी सुविधा प्राप्त करने में परेशानी न हो. इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया. मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह मुंडा, जिला कोषाध्यक्ष, तनवीर खान, मांगू होरो, प्रकाश नाग, जॉन कच्छप, कुणाल मांझी, रॉकी लकड़ा, सुभाष तिग्गा, विजय हेम्ब्रोम, रामलाल मुंडा, राडांसी मुंडा, उमाकांत सिंह मानकी, फागु मुंडा, दुखनी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
मंगलवार को यहां लगेगा शिविर
खूंटी. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को खूंटी प्रखंड के फूदी और मुरही, कर्रा के लरता, लिमड़ा और उड़िकेल, मुरहू के हस्सा और गुटूहातू, अड़की के नौढ़ी और पुरनानगर, तोरपा के उकड़ीमाड़ी और ओकड़ा, रनिया के जयपुर पंचायत ने शिविर लगाया जायेगा. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड संख्या दस में सामुदायिक भवन अंजुमन इस्लामिया भवन, वार्ड 11 में तोरपा रोड दया सागर अस्पताल के समीप और वार्ड 12 में खूंटी टोली अटल क्लीनिक के समीप शिविर लगाया जायेगा.
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायतों व वार्डों में लगा शिविर
खूंटी की तिरला और बारूडीहा, कर्रा की हाकाजांग और सुनगी, मुरहू की बिंदा, केवड़ा और कुदा, अड़की की हुंठ और बाड़ीनिजकेल, तोरपा की कमड़ा और जरिया, रनिया की सोदे पंचायत में लगा शिविरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

