तोरपा. विद्यार्थी कला संगम द्वारा नगर भवन तोरपा में शनिवार की शाम आयोजित “एक शाम लता के नाम” कार्यक्रम में सुरों की देवी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में लता मंगेशकर के सदाबहार गीत से पूरा सभागार संगीत की मधुर लहरियों में डूब गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और लता दी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, मनोज कुमार, आनंद राम, मुखिया जॉन तोपनो, बिनीता नाग आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद लता के गीतों की स्वरांजलि का आयोजन कर स्वर साम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी. मौकें पर विधायक ने कहा कि लता मंगेशकर का नाम ही संगीत है. उन्होंने कहा कि गीत-संगीत से मानसिक शांति तो मिलती ही है, यह समाज को जोड़ कर रखने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. संगीत में न तो जाति होती है और न ही संप्रदाय.
संगीत से मिलता है सुकून : जुबैर अहमद
विशिष्ट अतिथि जुबैर अहमद ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में संगीत हमें सुकून देता है. संगीत सुनने की चीज नहीं, बल्कि इसमें डूब जाने का नाम है. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रसिद्ध गायिका माधवी मेहर ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति के रस में डुबोया. उसके बाद माधवी ने नाम गुम जायेगा …मेरी आवाज ही मेरी पहचान है और आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायक नेसार ने ….तुम मुझे यू भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे सहित अन्य गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. रिया पाठक ने मोहे पनघट में नंदलाल ….गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. गायिका श्रेया ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन अजीत जायसवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थी कला संगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महासचिव संतोष जायसवाल, सतीश शर्मा, अजीत जायसवाल सहित अन्य लोगों ने योगदान दिया. मौके पर कल्याण गुरुकुल के वरीय प्राचार्य केसी मोहंती, बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार, विश्व हिंदू परिषद के खूंटी जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, समाजसेंवी आनंद राम सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
संगीत समाज को जोड़ता है : विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

