23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुमक्खी पालन में मदद करेगा कृषि विज्ञान केंद्र : अध्यक्ष

कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा में विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा में विश्व मधुमक्खी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

प्रतिनिधि, तोरपा

कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा में विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को मधुमक्खी पालन के महत्व से अवगत कराते हुए जागरूक करना था. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने मधुमक्खी पालकों को विश्व मधुमक्खी दिवस की बधाई दी. उन्होंने इसके महत्व व मधुमक्खी पालन के विषय पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि एपिस सेराना इंडिका प्रजाति की मधुमक्खी का पालन किसानों के लिए लाभदायक है. जो भी किसान मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र हर संभव केंद्र मदद करेगा. किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा जो भी किसान खेती से जुड़े हुए हैं उन्हें खेती से संबंधित जानकारी समय-समय पर केंद्र से मिलती रहेगी. केंद्र के पौध सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ निखिल राज एम ने मधुमक्खी पालन के प्रबंधन विषय पर अपना विचार रखा. उन्होंने मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को प्रेरित किया. इस अवसर पर मृदा एवं जल संरक्षण वैज्ञानिक डॉ गव्हाणे किशोर पांडूरंग ने जल संरक्षण तकनीक के विषय में जानकारी दी. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ओमप्रकाश कांटवा, डॉ मीर मुनीब रफीक, डॉ बृजराज शर्मा ने भी विभिन्न विषयों पर किसानों को जानकारी दी. आशुतोष प्रभात ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में 80 किसानों के हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel