19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत हुई विशेष ग्रामसभा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत गुरुवार को तोरपा प्रखंड के 51 गांवों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, तोरपा.

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत गुरुवार को तोरपा प्रखंड के 51 गांवों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. तपकरा पंचायत के कोचा गांव में आयोजित विशेष ग्रामसभा में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद शामिल हुए. उनकी उपस्थिति में कोचा गांव की स्थानीय विशेषताओं, उपलब्ध संसाधनों व उनकी समस्याओं के मद्देनजर योजनाओं का चयन किया गया. योजना में गांव के विकास की आगामी पंचवर्षीय विजन प्लान तैयार किया गया. इस ग्रामसभा में उपस्थित लोगों ने मिलकर 423 व्यक्तिगत और सामुदायिक योजनाओं का चयन व अनुमोदन किया. सामुदायिक योजना के रूप में विद्यालय भवन, स्मार्ट क्लास, शौचालय, किचेन शेड, ऑपरेशन की सुविधा युक्त हॉस्पिटल, पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट, तालाब, चेकडैम, पॉली हाउस, कोल्ड स्टोरेज, खेल मैदान आदि तथा व्यक्तिगत योजनाओं के रूप में पशु शेड, बागवानी, सोलर इरिगेशन, आवास, दुधारू पशु आदि योजनाओं का चयन किया गया. बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि लोगों के द्वारा योजनाओं का चयन व्यक्तिगत व सामुदायिक आवश्यकताओं का आकलन करते हुए तैयार किया गया हे. इससे आगामी पांच वर्षों में उन्नत ग्राम की परिकल्पना साकार होगी. ग्रामसभा का संचालन कोचा के ग्राम प्रधान ने किया. मौके पर बीडीओ नवीन चंद्र झा, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, आवास को-ऑर्डिनेटर कुमार अमित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel