प्रतिनिधि, तोरपा संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में मंगलवार को वाणिज्य विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय था ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीतियां डिजिटल बाजार के अनुकूल होना. सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-कॉमर्स के प्रति जागरूकता लाना था. सेमिनार तीन सत्रों में आयोजित की गयी. प्रथम सत्र में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर अशेष कुमार मिंज द्वारा अतिथि व प्रवक्ता के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन व अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप हेमरोम का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सेमिनार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप हेंब्रम ने विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीति विषय पर जानकारियां दी. उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में ई-कॉमर्स के व्यापक अर्थ, महत्व, लाभ-हानि एवं उत्पन्न चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया. दूसरा सत्र तकनीकी विषय से संबंधित था, जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर अपने ज्ञान को सबके सामने साझा करते हुए पेपर प्रजेंट किया.सेमिनार के तीसरे सत्र में बेहतरीन पेपर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सबसे बेहतरीन पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड सपना बागे को मिला. सेमिनार में असिस्टेंट प्रोफेसर एंड्रीज़ा टेटे सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे. वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विलियम बोदरा के धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है