अड़की और तोरपा मार्ग पर हुई दुर्घटना, गांव में पसरा मातम
प्रतिनिधि, खूंटी
अड़की के अड़की-उलिहातू पथ पर रविवार को रूमचू गांव के निलीडीह पुल के पास सड़क दुर्घटना हुई. इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में 20 वर्षीय बिरसा मुंडा और 19 वर्षीय सुखलाल लोहरा के रूप में की गयी. दोनों अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार दोनों शनिवार की रात गुनतुरा में लगा मेला देखने गये थे. रविवार की सुबह मेला देखकर लौटने के क्रम में निलीडीह पुल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एंबुलेंस में सवार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा
खूंटी-तोरपा पथ में कुंजला बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक तोरपा निवासी रोहित अलबर्ट एक्का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बाइक से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में कुंजला बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसमें उसका एक पैर कट कर अलग हो गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी उसे गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो पहुंचे. उन्होंने उसका हालचाल लिया. घायल युवक का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है