खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के बेहतर संचालन को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. उपायुक्त ने जिले में संचालित कौशल विकास केंद्र के संचालन की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और एजेंसी को कौशल विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्हें प्लेसमेंट देने और रोजगार देने के लिए कहा गया. उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को किये गये एमओयू और कार्य आदेश के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्र के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कहा. वहीं, जिले में सोलर टेक्नीशियन और फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़े नये प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिला नियोजन पदाधिकारी को समय पर प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट साझा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है