35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

20 दिनों से तोरपा में जलापूर्ति ठप

निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने को लेकर बीडीओ नवीन चंद्र झा की अगुवाई में बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

तकनीकी समस्या जल्द दूर कर जलापूर्ति शुरू करने का दिया निर्देश

प्रतिनिधि, तोरपा

निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने को लेकर बीडीओ नवीन चंद्र झा की अगुवाई में बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. मालूम हो कि 20 दिनों से तोरपा में जलापूर्ति ठप है. इस समस्या से निबटने के लिए जलापूर्ति का काम संभालने वाली ग्रामीण जलापूर्ति समिति के सदस्यों, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों और जलसहिया के साथ बैठक की गयी. जलापूर्ति में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि पानी लोगों की आधारभूत जरूरत है. इसे मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि समिति व विभाग टीम भावना से काम करें. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति करने में जो तकनीकी या आकस्मिक समस्या आती है उसका निराकरण तुरंत किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो.

समय से जलकर का करें भुगतान :

बैठक में उपभोक्ताओं के पास बकाया जलकर का मुद्दा भी उठाया गया. बीडीओ, विभाग के पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों ने उपभोताओं से अपील की कि वह समय पर बकाया जलकर का भुगतान कर दें. बीडीओ ने कहा कि जलापूर्ति सुचारु हो जाने के बाद टीम बनाकर बकाया जलकर की वसूली के लिए भ्रमण किया जायेगा. बैठक में समिति के अध्यक्ष मुखिया विनीता नाग, मुखिया जॉन तोपनो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता रावेल होरो समन्वयक प्रियंका तोपनो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel