प्रतिनिधि, खूंटी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय खूंटी में रविवार को संगठनात्मक चुनाव और बूथ समिति पुनर्गठन को लेकर बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. बैठक में प्रदेश मंत्री सह जिला चुनाव प्रभारी नंद प्रसाद और संतोष ने बूथ कमेटी का गठन, मंडल अध्यक्ष चयन और जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा जमीनी स्तर से मजबूत होता है और इसके लिए बूथ स्तर पर मजबूती अनिवार्य है. उन्होंने समय पर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला महामंत्री संजय साहू, निखिल कंडुलना, सीमा देवी, रोहित साहू, प्रियंक भगत, पुरेंद्र मांझी, रामध्यान सिंह, कलिंदर राम, राजेश महतो, अर्जुन पाहन, परसुराम दास, सीता राम, भगीराथ राय, योगेंद्र नायक, जगन्नाथ मुंडा, विनय गुप्ता, सुशीला देवी, लीलू पहान, सुबोध कुमार, अजीत रॉय, शंकर दास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है