तोरपा. झारखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को संत अन्ना स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड आंदोलनकारी जुबैर अहमद, बीडीओ नवीन चंद्र झा, प्रमुख रोहित सुरीन, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद संत तेरेसा स्कूल की बच्चियों ने प्रेयर डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में झारखंडी संस्कृति की झलक दिखी. कार्यक्रम में श्री हरि उच्च विद्यालय, एसएस प्लस टू स्कूल तपकारा, बीकेबी मेमोरियल स्कूल, महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल, विद्या विहार पब्लिक स्कूल, संत अन्ना स्कूल, संत जोसेफ स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने नागपुरी, मुंडारी तथा हिंदी गीत व नृत्य के माध्यम से झारखंड की संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर सबकी तालियां बटोरी. इसके अलावा बीडीओ नवीन चंद्र झा, बीकेबी स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, एसएस प्लस टू स्कूल के पूनम तोपनो, जीएमएस सुंदारी की शिक्षिका मिक्की ग्रेस भेंगरा, महावीर दास ने अपनी एकल प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन बीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया.
झारखंड की स्थापना के रजत जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

