प्रतिनिधि, तोरपा.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तोरपा द्वारा विजयादशमी गुरुवार को तोरपा ब्लॉक मैदान में रावण के पुतले का दहन किया गया. शानदार आतिशबाजी के बीच भगवान श्री राम का रूप धारण किये बालक ने 55 फीट के रावण के पुतले को जलाया. उन्होंने रॉकेट जलाकर रावण के पुतले में आग लगायी. पुतला में आग लगते ही आतिशबाज़ी से पूरा आसमान गूंजा उठा. रावण के विशाल पुतले में जैसे ही अग्नि प्रज्वलित हुई. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे आसमान को रोशन कर दिया. पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक रावण दहन का गवाह बने. इस अवसर पर एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा पूजा शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये पूजा समितियों को धन्यवाद दिया. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि इस अवसर पर हम अपने अंदर के रावण को मारने का संकल्प लें. अपने अंदर व्याप्त बुराइयों को समाप्त करें. इसके पूर्व समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत चुनरी ओढ़ाकर किया गया. मौके पर सीओ पूजा बिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, प्रमुख रोहित सुरीन, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, विनीता नाग, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय साहू, उपाध्यक्ष विनायक विक्रम, महासचिव अरुण कश्यप, सचिव रुपेश गुप्ता, मनोज गोप, राजा साहू, उपेंद्र साहू, बजरंग साहू, श्रवण साहू, राधेश्याम भगत, गगन यादव आदि उपस्थित थे.नागपुरी गीतों पर झूमे श्रोता :
रावण दहन के मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने ब्लॉक मैदान में नागपुरी गीत-संगीत का आयोजन किया. सरगम ग्रुप रांची के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर सबको झूमाया.बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है रावण दहन : एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

