Advertisement
सुरक्षा के प्रति सबका जुड़ाव जरूरी
पिपरवार : राय-बचरा प्रोजेक्ट समाप्ति की दौर में है. यहां का वर्क कल्चर काफी अच्छा रहा है. सुरक्षा के प्रति तमाम लोगों को जोड़ना आयोजन का मूल मकसद है. उक्त बातें निरीक्षण टीम के संयोजक सीबी तिवारी ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मापदंड पर खरा उतरने का प्रयास जरूरी […]
पिपरवार : राय-बचरा प्रोजेक्ट समाप्ति की दौर में है. यहां का वर्क कल्चर काफी अच्छा रहा है. सुरक्षा के प्रति तमाम लोगों को जोड़ना आयोजन का मूल मकसद है. उक्त बातें निरीक्षण टीम के संयोजक सीबी तिवारी ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मापदंड पर खरा उतरने का प्रयास जरूरी है. सबका अलग–अलग महत्व है. सुरक्षा सप्ताह समारोह का औचित्य तभी सार्थक होगा जब एक-एक कामगार को सुरक्षा से जोड़ दिया जाये. इससे पूर्व राय कोलियरी में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान उरीमारी व सयाल से आयी सीबी तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने खदान का निरीक्षण किया.
आयोजन स्थल पर कनवेयर वाशरी के मॉडल को देखा. राय कोलियरी में सुरक्षा झंडा फहराने के बाद उपस्थित अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा शपथ दिलायी गयी. निरीक्षण दल में संयोजक सीबी तिवारी, मैनेजर विनम्र जैन, प्रोजेक्ट इंजीनियर दीपक कुमार, आइएसओ बीसी घोष, सर्वेयर एके पांडेय, वर्कमैन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व जनेश्वर साव शामिल थे.
परियोजना पदाधिकारी जेडी घोष ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने राय–बचरा अवसान की ओर कदम बढ़ा चुके भूमिगत खदान के सुनहरे अतीत की जानकारी दी. मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव रंजन, प्रोजेक्ट सेफ्टी ऑफिसर सुनील कच्छप, पीके आचार्या, मैनेजर बबन सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि रविंद्र नाथ सिंह, एसडी सिंह, मुंद्रिका प्रसाद, निर्मल सिंह, विद्यापति सिंह, एसके चौधरी, मोहन मुरारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement